COMMITMENT TO EXCELLENCE
कविता साहित्य की वह विधा है जो सुंदर से सुंदर विचारों को कम शब्दों में कहना जानती है | विद्यार्थियों में वाचन कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से दिनांक 18.5.24 को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-10ए के प्रांगण में कक्षा पाँचवीं हेतु ‘हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत स्वर सामंजस्य द्वारा अपनी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया | प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर कविताओं द्वारा उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को आनंदित कर दिया |
SECTOR-14 CAMPUS PHONE NO- 0124-4255976,0124-4082268, 7290055777
KINDERGARTEN CAMPUS PHONE NO- 0124-4080962
SECTOR-10A CAMPUS PHONE NO- 0124-4141591, 7290055778
E-Mail: davsector14gurgaon@yahoo.com